चमोली : डायट प्रशिक्षुओं ने किया बागेश्वर के आदर्श विद्यालयों का शैक्षणिक भ्रमण

Team PahadRaftar

डायट चमोली के प्रशिक्षुओं ने किया बागेश्वर के आदर्श विद्यालयों का शैक्षणिक भ्रमण

केएस असवाल 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत के नेतृत्व में डीएलएड तृतीय सेमेस्टर के 29 प्रशिक्षुओं, खंड शिक्षा अधिकारी पोखरी विनोद सिंह मटूड़ा, तीन डायट संकाय सदस्य व चयनित विद्यालयों के तीन अध्यापकों ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट , कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय उतरौड़ा , जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर , अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज वज़्यूला, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पिंगलो तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंगलो का शैक्षणिक भ्रमण किया।

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट वर्तमान में उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र बना हुआ है, विद्यालय कई बेहतरीन शैक्षणिक गतिविधियों जैसे मूल्य आधारित शिक्षा, कक्षाकक्ष में आईसीटी का प्रयोग, सशक्त पुस्तकालय, अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहा है जिसका परिणाम यह है कि विद्यालय से निरंतर छात्र-छात्राएं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल , हिम ज्योति स्कूल देहरादून ,जवाहर नवोदय नवोदय विद्यालय की प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा रहें हैं, वर्ष 2024 में यहां कक्षा 5 के सभी 40 बच्चों का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ था।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय उतरौड़ा की छात्राओं ने स्वागत समारोह में बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दूसरे दिन शैक्षिक भ्रमण के दौरान दल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर के विभिन्न विभागों हिंदी उत्कृष्टता केंद्र , पुस्तकालय, आईसीटी प्रयोगशाला आदि की जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षु दल ने बताया कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज वज़्यूला की भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला में अनेक नवाचार किए जा रहे हैं, भौतिक विज्ञान शिक्षक आलोक पांडे द्वारा प्रयोगशाला में पुस्तकालय व नर्सरी स्थापित की गई है जिसके माध्यम से अनेक प्रकार के पौधों की जानकारी हासिल की जा सकती है।

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पिंगलो व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंगलो के छात्र-छात्राओं द्वारा पांडव नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई l राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पिंगलो में वर्तमान में 105 और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंगलो में 85 विद्यार्थी अध्यनरत हैं, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पिंगलो की प्रधानाध्यापिका नीता अलमिया और राजकीय जूनियर हाई स्कूल पिंगलो के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश सती शैलेश मटियानी और राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त अध्यापक हैं l
राजकीय जूनियर हाईस्कूल पिंगलो में जैव विविधता का शानदार उदाहरण विद्यालय द्वारा निर्मित नर्सरी में देखा जा सकता है, विद्यालय में कंप्यूटर का सर्टिफिकेट भी बच्चों को हल्द्वानी में परीक्षा के बाद प्रदान किया जाता है।

शैक्षणिक भ्रमण में पूर्व संकाय सदस्य लखपत सिंह बर्त्वाल ,डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र, सुमन भट्ट ,मनोज धपवाल , देवेंद्र बिष्ट , चयनित विद्यालयों के तीन अध्यापकों में घनश्याम ढोंडियाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूणी मल्ली, पूनम दानू, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़म स्टेट, मंजू गुसाईं राजकीय प्राथमिक विद्यालय थराली सहित 15 प्रशिक्षु छात्राध्यापक और 14 प्रशिक्षु छात्राध्यापिका सम्मिलित थी।

Next Post

जोशीमठ : संजय कुंवर ने एनएसएस छात्रों को दी पर्यटन क्षेत्र विभिन्न की जानकारियां

पहाड़ रफ्तार  जोशीमठ : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस पर आदि जगतगुरु शंकराचार्य गुफा टोटकाचार्य गुफा एवं अमरकल्प वृक्ष ज्योर्तिमठ मंदिर परिसर की सफाई की गई तथा सायंकालीन कालीन बौद्धिक सत्र में स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन […]

You May Like