गोपेश्वर में व्यापारियों ने थाली बजाकर दुकानें खुलवाने की मांग की

Team PahadRaftar

गोपेश्वर। कोरोना की पहली लहर में जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से थाली बजवा कर कोरोना से जीतने के लिए जोश भरने का प्रयास किया था वहीं इस दूसरी लहर में कोरोना के कारण व्यापारियों के व्यापार ठप होने पर व्यापारियों ने थाली बजाकर बाजारों को खोलने की मांग सरकार से की है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने राज्य सरकारों से अपने- अपने राज्यों में अपने हिसाब से कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने के दिशा निर्देश दिए हैं। जिसके चलते वर्तमान समय तक आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद हैं। जिसके कारण कई व्यापारियों के सामने आजीविका के साथ ही अपना व्यापार बजाने का भी संकट पैदा हो गया है। अब व्यापारी बाजारों को खोलने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को गोपेश्वर व्यापार मंडल की ओर से बाजार खोलने के लिए थाली बजाकर सरकार को जगाते हुए बाजारों को खोलने की मांग की है। व्यापार संघ अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला का कहना है कि इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा व्यापारी परेशान हुए हैं। व्यापारियों ने बैंक लोन लेकर दुकानों में माल भरा है। बाजार बंद होने के कारण लोन की किस्ते जमा नहीं हो पा रही है। दुकानों में बिजली बिल, किराया, थोक व्यापारियों से लिये गए माल का पैसा बढ़ता चला जा रहा है। ऐसे में व्यापारियों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि व्यापारियों की बैंक किस्त पर रोक लगायी जाए, बिजली बिल माफ किया जाए ताकि व्यापारियों को राहत मिले और बाजार खोलने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू की जाए। इस मौके पर प्रकाश तिवारी, आयुष चैहान, योगेंद्र बिष्ट, मोहन सिंह, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे ।

Next Post

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में हुआ पौधरोपण,लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प - पहाड़ रफ्तार

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुण्ड काॅलोनी स्थित शहीद पार्क एवं वन चेतना केन्द्र के परिसर में पौधरोपण किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पौधरोपण करते हुए वन विभाग के अधिकारियों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जरूरी कदम उठाने की बात कही। कहा कि अधिक से अधिक […]

You May Like