चार धाम यात्रा शुरू करने के लिए बद्रीनाथ में कृष्णकांत कोठियाल ने करवाया मुंडन।
सरकार के खिलाफ लगाए नारे ।
बद्रीनाथ धाम में विगत 20 दिन से चार धाम यात्रा सुचारू हेतु बद्रीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में क्रमिक अनशन कार्यक्रम चल रहा है जिसमें विगत 5 दिनों से धर्मराज भारती ( मोनी बाबा ) ने आमरण अनशन शुरू किया हुआ है । इसी क्रम में आज चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोठियाल ने साकेत तिराहे पर चार धाम यात्रा शुरू करने व देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया ।
चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोठियाल ने बताया कि चार धाम यात्रा सुचारू करने व देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आज मैंने मुंडन करवाया है । मैंने गत वर्ष भी धाम में सरकार के खिलाफ मुंडन करवाया था जिसके बाद सरकार की दुर्दशा साफ तौर पर दिखी ओर तीन मुख्यमंत्री बदले गए । कोठियाल का कहना है कि तीर्थ पुरोहित व स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है लेकिन ये बात सरकार को नहीं दिख रही है ।इस अवसर पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता , मुन्ना लाल टोड़रिया, आलोक मेहता, विनीत पवार , नवनीत मेहता , प्रभात रतूड़ी , सुबोध मेरठवाल, भूपेंद्र शर्मा , जसवीर मेहता , अरविंद पंच पुरी , अभिषेक ध्यानी , व अन्य लोग उपस्थित रहे ।