बड़ी खबर : चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए बदरीनाथ में कृष्णकांत कोठियाल ने करवाया मुंडन – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

चार धाम यात्रा शुरू करने के लिए बद्रीनाथ में कृष्णकांत कोठियाल ने करवाया मुंडन।
सरकार के खिलाफ लगाए नारे ।

बद्रीनाथ धाम में विगत 20 दिन से चार धाम यात्रा सुचारू हेतु बद्रीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में क्रमिक अनशन कार्यक्रम चल रहा है जिसमें विगत 5 दिनों से धर्मराज भारती ( मोनी बाबा ) ने आमरण अनशन शुरू किया हुआ है । इसी क्रम में आज चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोठियाल ने साकेत तिराहे पर चार धाम यात्रा शुरू करने व देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर मुंडन करवाकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया ।

चार धाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोठियाल ने बताया कि चार धाम यात्रा सुचारू करने व देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आज मैंने मुंडन करवाया है । मैंने गत वर्ष भी धाम में सरकार के खिलाफ मुंडन करवाया था जिसके बाद सरकार की दुर्दशा साफ तौर पर दिखी ओर तीन मुख्यमंत्री बदले गए । कोठियाल का कहना है कि तीर्थ पुरोहित व स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है लेकिन ये बात सरकार को नहीं दिख रही है ।इस अवसर पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता , मुन्ना लाल टोड़रिया, आलोक मेहता, विनीत पवार , नवनीत मेहता , प्रभात रतूड़ी , सुबोध मेरठवाल, भूपेंद्र शर्मा , जसवीर मेहता , अरविंद पंच पुरी , अभिषेक ध्यानी , व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Next Post

डॉ ज्योत्सना नैथवाल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित मजदूरों व बेसहारा लोगों का किया गया वैक्सीनेशन - संजय कुंवर जोशीमठ

सूबे के अंतिम नगर जोशीमठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएचसी जोशीमठ की चिकित्सा अधीक्षक डॉ ज्योत्सना नैथवाल के नेतृत्व में एक विशेष मेडिकल टीम द्वारा ऋषि गंगा घाटी में रैणी आपदा में अपने परिवार और परिजनों को खो चुके नेपाली मूल के मजदूरों व बेसहारा महिलाओं का वैक्सीनेशन किया। और […]

You May Like