कोरोना से बचाव के लिए डुंगरी – बरोसी के प्रधान ने बांटे मास्क और सैनेटाइजर, किया कीटनाशक दवाओं का छिड़काव – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

देश व प्रदेश के साथ ही गांव – गांव में कोरोना की दूसरी लहर दस्तक दे चुकी है। इस महामारी से निपटने के लिए ग्राम प्रधान व महिला प्रतिनिधि आगे आए हैं।

बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत डुंगरी बरोशी के प्रधान दिगम्बर सिंह विष्ट द्वारा अपनी पंचायत बरोशी व कोटमनगरा में महिला मंगल दल अध्यक्ष सोभा देवी व शकुन्तला देवी आंगनबाड़ी कार्यक्रती आशा व स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष मधू देवी के सहयोग से गांव में मास्क वितरण के साथ सैनेटाइजर किया गया। साथ ही कोविड महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

ग्राम प्रधान डुंगरी दिगम्बर विष्ट ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर गांव – गांव दस्तक दे चुकी है ऐसे में हमने अपने पंचायत में इससे बचाव के लिए स्वच्छता अभियान के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है। साथ ही गांव में मास्क और सैनेटाइजर वितरण किया गया है।

Next Post

चमोली में कोरोना की रफ़्तार हुई धीमी, बृहस्पतिवार को 50 मिले संक्रमित

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद जिले में हालात सामान्य होने लगे है। विगत चार दिनों से संक्रमण की दर तेजी से कम हो रही है। पिछले चौबीस घंटों में 50 लोगों में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिले में अब तक कुल 11717 लोग कोरोना से संक्रमित […]

You May Like