उर्गम: भारी बारिश से निजात दिलाने हेतु फ्यूला नारायण धाम में हुआ विशेष हवन और पूजा
संजय कुँवर उर्गम घाटी/जोशीमठ
बीते कुछ दिनों से कल्प घाटी उर्गम क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से कल्प घाटी के लोगों का जन जीवन प्रभावित हुआ है। जिसके चलते उर्गम घाटी के दर्जनों गाँव के ग्रामीणों की कृषि खेती बाड़ी,डेयरी दुग्ध पालन, बागवानी,पशुपालन,शाक भाजी उत्पादन खासा प्रभावित हो गया है। सड़कें पैदल रास्ते भी बदहाल हो गए।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डी०एस० चौहान ने बताया कि इस आसमानी आफत से निजात पाने के लिए उर्गम् घाटी के ग्रामीणों ने अब भगवान श्री कृष्ण की शरण में जाकर उर्गम घाटी में हो रही भारी बारिश का प्रकोप रोकने के लिए उच्च हिमालयी नारायण धाम फ्यूलानारायण धाम में आज विशेष पूजा और यज्ञ हवन किया। जिसमें जोशीमठ के ब्लाक प्रमुख सहित ग्राम सभा भेंटा के पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी भर्की और आचार्य विजय प्रसाद सेमवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।