देवस्थानम बोर्ड पर सतपाल महाराज के बयान पर भड़के तीर्थ पुरोहित, फूंका पर्यटन मंत्री का पुतला – संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

जोशीमठ : महाराज के बयान पर भड़के तीर्थ पुरोहित। देव स्थानम बोर्ड भंग करने की है माँग,फूँका पर्यटन मंत्री महाराज का पुतला
बदरीनाथ धाम के ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहितों ने आज जोशीमठ में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पुतला फूंक देव स्थानम बोर्ड को जल्द भंग करने की मांग को लेकर जबरदस्त विरोध जताया है। दरअसल मंत्री सतपाल
बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि देवस्थानम बोर्ड पर विचार का कोई मतलब नही है। जिसके बाद पुरोहितों आक्रोशित होते हुए सुबह से सतपाल महाराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला फूंका है।
ब्रह्म कपाल बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों की माने तो सीएम तीरथ रावत खुद देवस्थाथम बोर्ड को वापस लेने की घोषणा कर चुके हैं ऐसे में मंत्री सतपाल महाराज का ऐसा बयान समझ से परे है।


दरसल आज चारोंधामों में सतपाल महाराज का पुतला दहन किया गया इसी क्रम में आज जोशीमठ में ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष उमेश सती के नेतृत्व में सतपाल महाराज का पुतला दहन किया गया। इसके साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि अगर सरकार जल्दी इस देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं करती है तो 21 जून को ब्रह्मा कपाल संघ काली पट्टी बांधकर के सरकार का पिंडदान करेगी। जिसमें काफी संख्या में तीर्थ पुरोहित शामिल रहे उमेश सती,देवेंद्र नौटियाल,प्रदीप नौटियाल, आनंद सती,मोहित सती,रोहित सती सौरभ नौटियाल,सागर नौटियाल, हर्षित नौटियाल
गर्व सती,मनोज नौटियाल,अनुज नौटियाल,पुष्पम नौटियाल,चंद्र मोहन नौटियाल,अभिषेक भट्टतीर्थ पुरोहित ब्रह्मकपाल बद्रीनाथ धाम मौजूद रहे।

Next Post

तुंगनाथ घाटी की सुरम्य वादियों को खनन माफिया कर रहे हैं बदरंग, तहसील प्रशासन मौन - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। तुंगनाथ घाटी के सुरम्य मखमली बुग्यालों में लगातार अतिक्रमण व खनन होना भविष्य के लिए चिन्ता का विषय बना हुआ है। सुरम्य मखमली बुग्यालों में हो रहे अतिक्रमण व खनन के प्रति तहसील प्रशासन व वन विभाग क्यों मौन बना हुआ है यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है! आने […]

You May Like