निःशुल्क शिविर में 300 मरीजों का हुआ स्वास्थय परीक्षण
भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने भारत तिब्बत चीन सीमा से लगे गांवों में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा सीमा की सुरक्षा के साथ सीमा क्षेत्र के गांवों में द्वितीय रक्षा पंक्ति का कार्य करने वाले ग्रामीणों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाता है। आइटीबीपी द्वारा सीमा से लगे गांवों लाता, रैंणी, पैंग आदि गांवों में निश्शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 300 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निश्शुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आइटीबीपी के कार्यों की सराहना की गई। ग्रामीणों ने कहा कि सरहदों की रक्षा के साथ जिस प्रकार आइटीबीपी ग्रामीणों का ख्याल रख रही है वह सराहनीय है।