चमोली : गोपेश्वर में बैंक सखियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

Team PahadRaftar

बैंक सखियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

गौचर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित बैंक सखियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 10 जनवरी से शुरू हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने गोपेश्वर नगर पालिका सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण 12 जनवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के सभी नौ विकास खंडों के एनआरएलएम समूह सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। नेशनल रिसोर्स पर्सन सुधाकर सतपति प्रशिक्षण कार्यक्रम में सखियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उद्देश्यों की जानकारी दे रहे है।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बैंक सखियों को सीसीएल का उपयोग कर आजीविका संवर्धन के लिए काम करने पर जोर दिया। कहा कि इससे समूहों और प्रति व्यक्ति की आय बढेगी। उन्होंने बैंक सखियों को लगन के साथ प्रशिक्षण पूरा करने की बात कही।

नेशनल रिसोर्स पर्सन ने वित्तीय समावेशन एवं विद्या साक्षरता का विस्तार पूर्वक बताया। इसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, अटल पेंशन, कन्या, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल आयुष्मान, बैंक लिंकेज, केसीसी, नगद साख सीमा, टर्म लोन आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में ग्रामीण वित्त समन्वयक संजय पुरोहित, जिला विषय विशेषज्ञ विजय कला, मनीष कुमार, पंकज कुमार, पंकज बिष्ट सहित बैंक सखी मौजूद थी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण वित्त समन्वयक संजय पुरोहित द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Next Post

पीपलकोटी : भाजपा प्रत्याशी शशि देवली ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर किया जनसंपर्क

संजय कुंवर  पीपलकोटी : भाजपा प्रत्याशी शशि देवली ने अपने समर्थकों के साथ किया नगर पंचायत पीपलकोटी के विभिन्न वार्डों का किया भ्रमण, मिल रहा जनता का अपार समर्थन। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी आजकल घर – घर जाकर जनता से अपना आशीर्वाद मांग रहे हैं। नगर पंचायत […]

You May Like