गौचर में तीन दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता सेवारत प्रशिक्षण हुआ संपन्न 

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर में तीन दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता सेवारत प्रशिक्षण हुआ संपन्न 

निपुण भारत मिशन के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का तीन दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मकता सेवारत प्रशिक्षण का समापन डायट प्राचार्य आकाश सारस्वत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

Oplus_0

इस अवसर पर डायट प्राचार्य ने सभी प्रधानाध्यापकों को स्वअनुशासन, समय प्रबंधन व वाणी पर नियंत्रण रखने का संदेश दिया।जिला समन्वयक एफएलएन गोपाल कपरुवाण ने सहायक अध्यापकों के अनुभवात्मक प्रशिक्षण के संबंध में संवेदीकरण विषय पर बातचीत की।अंजना खत्री ने उपलब्ध संसाधनों का अभीष्टतम उपयोग करते हुए अकादमिक विकास योजना पर चर्चा की।नीलम कुंवर व विमला रावत ने सीखने सिखाने में प्रधानाध्यापक की भूमिका पर बातचीत कर प्रतिभागियों को जागरूक किया। वरिष्ट संकाय सदस्य लखपत सिंह बर्त्वाल ने प्रगति एप के बारे में जानकारी साझा की।प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी सहयोग सुमन भट्ट द्वारा प्रदान किया गया।

Oplus_0

पीएमश्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय कल्याणी से रजनी नेगी, राप्रावि जाख से भगवती प्रसाद बैंजवाल, ग्वालदम से मंजू पांगती, कुराड़ से भागचंद्र बिष्ट, नैणी से रोशनी नेगी, थराली से किरन, नैनीसैंण से श्वेता रावत, कूनीपार्था से अनुसूया प्रसाद, पूनम, शकुन्तला जोशी वीरेंद्र कुमार सेमवाल द्वारा प्रशिक्षण का सकारात्मक फीडबैक दिया गया।
समापन अवसर पर डायट संकाय सदस्य सुबोध डिमरी, गजपाल राज मौजूद रहे। एफएलएन पर अगला प्रशिक्षण 21 अगस्त से प्रारंभ होगा जिसमें 68 प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

Next Post

चमोली : रूद्रनाथ पैदल मार्ग पर घायल तीर्थयात्री को हेली से रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया

चमोली : चतुर्थ केदार रूद्रनाथ पैदल मार्ग पर एक तीर्थयात्री चोट लगने से घायल हो गया था। जिसको हेली से रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश दिया गया है। सोमवार दोपहर को रुद्रनाथ मार्ग पर km 21 में एक व्यक्ति नीरज शर्मा फरीदाबाद पर पर गंभीर चोट लग गयी थी, प्राप्त सूचना […]

You May Like