शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद पर हजारों तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन – संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

बोल बदरी विशाल की जय के उद्घोष और सेना के गढ़वाल स्काउट के बैंड की मधुर धुनों के बीच भू बैकुंठ नगरी और भगवान विष्णु को समर्पित श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल में छह माह के लिए आज शनिवार को शाम 6.45 बजे विधि-विधान से बंद कर दिए गए।

कपाट बन्द होने से पूर्व पहले उद्धव जी और कुबेर जी बद्रीश पंचायत से बाहर लाये गए, उसके बाद भगवान श्री हरि नारायण को माता लक्ष्मी के सानिध्य में विराजमान किया गया घी के लेपन लगे घृत कंबल ओढाइ गई,और साल की अंतिम शयन आरती के बाद भगवान श्री बदरी विशाल के कपाट बन्द हो गए मुख्य पुजारी रावल जी धर्माधिकारी सहित देव स्थानम बोर्ड के अधिकारी सिंह द्वार से बाहर आये और सिंह द्वार भी बन्द कर दिया गया,अब शीतकाल में भगवान बदरीनाथ की पूजाएं पांडुकेश्वर और जोशीमठ में संपन्न होगी


सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करने के बाद शाम 6.45 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गए, वहीं कल रविवार को बदरीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के नेतृत्व में आदि गुरु शंकराचार्य की डोली, कुबेर जी और उद्घव जी की उत्सव डोली पांडुकेश्वर के लिए रवाना होगी।

Next Post

द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए सोमवार को होंगे बंद - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट सोमवार को पौराणिक परम्पराओं के अनुसार प्रातः 8 बजे वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ शीतकाल के लिए बन्द कर दिए जायेगें। कपाट बन्द होने के बाद भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने धाम से […]

You May Like