जोशीमठ : श्री हेमकुंड साहिब धाम में अभी भी 12से 15फुट बर्फ,आस्था पथ पर 20अप्रैल से बर्फ हटाने का कार्य होगा शुरू

Team PahadRaftar

श्री हेमकुंड साहिब धाम में अभी भी 12से 15फुट बर्फ,आस्था पथ पर 20अप्रैल से बर्फ हटाने का कार्य होगा शुरू

संजय कुंवर, हेमकुंड साहिब, जोशीमठ

उत्तराखंड के उच्च हिमालई क्षेत्र लोकपाल घाटी में स्थित हिंदू सिक्ख धार्मिक आस्था का संगम केंद्र गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब और लोकपाल तीर्थ इस समय क़रीब 12 से 15फुट बर्फ से ढके हुए हैं। यहां स्थित पवित्र अमृत सरोवर झील भी बर्फ की सफ़ेद चादर की तरह नजर आ रही है। श्री हेमकुंड साहिब से आई इन ताजा तस्वीरों में आप बर्फ से सराबोर श्री हेमकुंड साहिब धाम, निशान साहिब जी और श्री लोकपाल तीर्थ के दर्शन कर सकते हैं। पूरा गुरु धाम बर्फ की सफेद चादर ओढ़े बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा है, साथ ही पवित्र सप्त श्रृंग चोटियां भी बर्फ से लकदक नजर आ रही है। वहीं गुरु आस्था पथ पर अटलकुटी ग्लेशियर जो हेमकुण्ट साहिब से तक़रीबन दो किलोमीटर पहले है वहाँ से बर्फ को काट कर उसके बीच से आवाजाही के लिए रास्ता बनाया जाना है।

बता दें की बर्फ को हटाने की सेवा हर वर्ष परंपरागत भारतीय सेना द्वारा ही की जाती है। इस वर्ष भी सेना के जाबांज जवानों ने 15 अप्रैल से गोविंद धाम के लिये प्रस्थान करना था जहां पर वह अपना बेस गुरुद्वारा काम्प्लेक्स में बना कर रोज़ ऊपर आस्था पथ पर जाकर बर्फ कटान का कार्य प्रारम्भ करते लेकिन 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत मतदान होने के कारण गुरुद्वारा ट्रस्ट के निवेदन पर यह कार्य अब इस वर्ष के लिए 20 अप्रैल से प्रारंभ होगा।इस वर्ष यात्रा श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट को उत्तराखण्ड सरकार एवं श्री हेमकुण्ट साहिब ट्रस्ट ने 25 मई को खोलने कि तिथि घोषित की है।

Next Post

बदरी - केदार मंदिर समिति ने ऑनलाइन पूजा बुकिंग की शुरू

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यात्रा वर्ष 2024 के लिए आन लाइन पूजा बुकिंग शुरू की संजय कुंवर  देहरादून :  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट https://badrinath -kedarath.gov.in में आज सोमवार से इस यात्रा वर्ष 2024 हेतु आनलाईन पूजाओं की बुकिंग शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है पर्यटन […]

You May Like