मोहनी राणा द्वारा नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर कालीमठ घाटी में खुशी की लहर – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। कालीमठ घाटी की ब्यूखी गांव निवासी मोहनी राणा द्वारा चौथी नेशनल बांक्सिग चैम्पियनशिप 2021 में रजत पदक हासिल करने पर क्षेत्र में व गांव में भारी खुशी का माहौल है। मोहनी राणा के पिता वर्तमान में रेलवे में ए एस आई के पद पर तैनात हैं जबकि माता सुमन देवी साधारण गृहणी है। मोहनी राणा दो भाई – बहिनों में सबसे बड़ी है तथा वर्तमान में उनकी शिक्षा – दीक्षा देहरादून में चल रही है। मोहनी राणा की इस सफलता पर केदारनाथ विधायक मनोज का कहना है कि मोहनी राणा ने क्षेत्र, जनपद का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

पूर्व विधायक शैलारानी रावत का कहना है कि मोहनी राणा की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र को गौरव है। पूर्व विधायक आशा नौटियाल का कहना है कि चौथी नेशनल बांक्सिग चैम्पियनशिप में मोहनी राणा द्वारा रजत पदक हासिल करने से कालीमठ घाटी का ब्यूखी गांव का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि मोहनी राणा की इस महान उपल्बधि पर पूरी केदार घाटी गौरवान्वित हुई है।क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय का कहना है कि मोहनी राणा की ललक व उनका संघर्ष भविष्य में उन्हें विश्व स्तर पर प्रतिभाग करवा सकता है।

मोहनी राणा द्वारा चौथी नेशनल बांक्सिग चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल करने पर पूर्व प्रमुख शन्त लाल शाह, फते सिंह रावत, ममता नौटियाल, कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र सिंह कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, परकण्डी रीना बिष्ट,प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, पूर्व अध्यक्ष रीता पुष्वाण, वेदपाठी रमेश चन्द्र भटट्, मठापति अब्बल सिंह राणा, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत, गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसन्ती रावत, प्रधान ब्यूखी सुदर्शन राणा, दिलवर सिंह रावत, अरविन्द राणा, आशा सती राकेश रावत, त्रिलोक सिंह रावत, मुलायम सिंह तिन्दोरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा, सोमेश्वरी भटट्, बलवीर रावत, वन पंचायत सरपंच ब्यूखी शिव सिंह असवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष सुमन देवी, दलीप राणा, शिव सिंह राणा, बीरेन्द्र सिंह राणा, आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल, लक्ष्मण सिंह सत्कारी, मनवर चौहान, दिनेश सत्कारी प्रदीप राणा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व परिजनों ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए उनके दीघार्यु की कामना की।

Next Post

बदरीनाथ धाम में यात्रा खोलने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी प्रदर्शन - संजय कुंवर बदरीनाथ

बदरीनाथ सहित अन्य धामों की यात्रा खोलने को लेकर तीसरे दिन भी बदरीनाथ धाम में प्रदर्शन संजय कुँवर बदरीनाथ चार धाम यात्रा और बदरीनाथ यात्रा को खोलने की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी बदरीनाथ धाम में बद्री संघर्ष समिति व्यापार सभा, पंडा पंचायत, डिमरी पंचायत, हक हकूकधारी, स्थानीय […]

You May Like