लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : कांग्रेस कमेटी प्रदेश सदस्य आनन्द सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में जमीन आसमान का अंतर है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है तथा भाजपा के शासन काल हमेशा उप चुनावों में व्यतीत हुआ है। प्रदेश में महंगाई आसमान छूने लगी है तथा बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दर – दर भटकने के लिए विवश बना हुआ है। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस कमेटी प्रदेश सदस्य आनन्द सिंह रावत ने कहा कि बदरीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी के भाजपा दामन थामने के कारण बद्रीनाथ विधान सभा सीट पर जो उप चुनाव हो रहा है वह उप चुनाव वहां की जनता पर अतिरिक्त बोझ है इसलिए बदरीनाथ विधान सभा सीट से आम जनता का रूझान कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के पक्ष में है तथा कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला भारी मतों से विजय घोषित होगें! उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव कराने के बजाय जोशीमठ आपदा प्रभावितों की सुध लेती तो आपदा प्रभावितों को कुछ हद तक राहत मिलती, मगर प्रदेश भाजपा सरकार जोशीमठ आपदा प्रभावितों की सुध लेने के बजाय उप चुनाव में व्यस्त है तथा बद्रीनाथ विधान सभा सीट पर उप चुनाव होने का सीधा अर्थ है कि वहां के जनमानस पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। कांग्रेस कमेटी प्रदेश सदस्य आनन्द सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में जमीन आसमान का अन्तर है, ऊर्जा प्रदेश में अघोषित विधुत कटौती निरन्तर जारी है तथा संचार युग में सीमांत गांवों के ग्रामीण आज भी संचार सुविधा से वंचित है! उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकारों द्वारा तीर्थाटन, पर्यटन को बढ़ावा देने के कोरी घोषणाएं की जा रही है तथा तुंगनाथ व मद्महेश्वर धामों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने के कारण दोनों घाटियों का तीर्थाटन पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व भाजपा द्वारा बद्रीनाथ विधान सभा उप चुनाव में पूरी ताकत झोंकने से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश सरकार व भाजपा संगठन द्वारा अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है तथा अप्रैल माह में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में परिवर्तन का परिणाम भाजपा को मिल गया है जिससे पौड़ी संसदीय सीट पर 2019 में सम्पन्न हुए लोक सभा चुनाव के आकड़ों के अनुसार 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के मत प्रतिशत में भारी गिरावट आई है तथा कांग्रेस के मत प्रतिशत में वृद्धि हुई है।