रंग उड़ाए गुलाल उड़ाए देखो फिर हुलियारे आए – शशि देवली

Team PahadRaftar

फिर हुलियारे आए

गुलाल अबीर से सज गई धरती
फाल्गुन में होली जब आए
मधुर – मधुर मुस्काए चंहु दिश
देखो फिर हुलियारे आए।

मधुर मिलन की आस लिए
मन में उल्लास जगाए
मनभावन की प्रीत में उलझे
मिलन को मन हर्षाए।

पुंज किरण सौरभ से भर
जगमग उजियारा लाए
हवा में खुशबू बिखरा दे
और तन-मन निखरा जाए।

गली मोहल्ला शोर हुआ
रंगों में सब रंग जाए
भूल दिलों की नफरत को
दुश्मन भी गले लग जाए।

मुख मिठास तन में उल्लास
नैनों से नैन मिल जाए
जो सखियां विरह में बैठी
उनका मन तरसाए।

रंग उड़ाए गुलाल उड़ाए
देखो फिर हुलियारे आए
भांग पकौड़ी गुजिया के संग
गीत होली के गाए।

शशि देवली
गोपेश्वर चमोली उत्तराखण्ड

Next Post

जीआईसी ऊखीमठ में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। जीआईसी ऊखीमठ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है। सात दिवसीय शिविर में नौनिहालों द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नशामुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड के तहत अनेक जन जागरूकजनता अभियान चलाये गये तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का विशेष ध्यान […]

You May Like