जोशीमठ के युवाओं ने पहली बार भारत चीन सीमा पर स्कीईंग औऱ स्नो बोर्डिंग का भविष्य तलाशने पहुँचे, जोशीमठ से मंयक डिमरी ,अंशुमन बिष्ट ,और प्रमोद परमार ने वहाँ पर बाबा बर्फानी टय म्मसैण के दर्शन कर जमकर स्नो बोर्डिंग किया, पहली बार नीती घाटी में स्नो बोर्डिंग किया गया, बुधबार को यह टीम नीती घाटी रवाना हुई और बाबा बर्फानी के दर्शन कर आशिर्वाद लेकर बाबा बर्फानी की पहाड़ीनुमा 4 किमी ढाल पर चढ़े ,और यह ढाल बिल्कुल स्कीईंग स्लोप की तरह है, इसको देखते हुए युवाओं ने इस पर ट्रायल किया, और उन्हें यह बिल्कुल स्नो बोर्डिंग की ढाल की तरह लगा, यह 4 किमी ढाल है जहाँ पर इन युवाओं ने जमकर पसीना बहाया। और ये देखा कि नीती घाटी में स्कीईंग और स्नो बोर्डिंग का क्या भविष्य है। मयंक डिमरी, अंशुमान बिष्ट ,प्रमोद परमार जाने माने स्नो बॉर्डर है,
उन्होंने कहा यहाँ पर स्कीईंग और स्नो बोर्डिंग की बहुत संभावनाएं है। भविष्य में यहाँ पर स्नो बोर्डिंग हो सकती है पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी यहाँ पर स्कीईंग हब बनाने की बात कही थी ,और यहाँ पर स्कीईंग को विकशित किया जा सकता है, हम पहले लोग है जिन्होंने यहाँ स्नो बोर्डिंग किया है 4 किमी क्षेत्र में स्नो बोर्डिंग करना शानदार अनुभव रहा।