संजय कुंवर
उर्गम/जोशीमठ : स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि और महिला मंगल दल बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं।
उत्तराखंड में उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश में प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सभी नगरों में सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी मिशन के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी और महिला मंगल दलों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जोशीमठ प्रखंड के सुदूरवर्ती ऊर्गम घाटी के ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वच्छता जागरूकता पखवाड़े के तहत ग्राम स्तरीय प्रधान संघ और महिला मंगल दल व युवक मंगल द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कल्प घाटी की ग्राम पंचायत भेंटा द्वारा गांव व मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाया गया और ग्रामीणों को सामूहिक भागीदारी के साथ स्वच्छता के प्रति सजगता दिखाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। पहाड़ों में खासकर महिलाओं में स्वच्छता के प्रति काफी संजीदगी देखी जा रही है। दूरस्थ इलाकों में स्वच्छता जागरूकता अभियान को लेकर गजब का उत्साह नजर आ रहा है।