जल संस्कृति की गवाह पंच धारा – रिपोर्ट रघुबीर नेगी

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी

जल संस्कृति की गवाह पंच धारा

उर्गम घाटी की प्रसिद्ध पंचधारा जो आज भी पौराणिक संस्कृति की गवाह है। ऋग्वेद के 7 वां अध्याय में उल्लेख है कि इस धरातल पर अवतरित होकर गंगा हिमालय में विराजमान भगवान भोले शंकर की जटाओं में उलझ कर पांच धाराओं में विभक्त हो गई जो मानव जाति की पापों के निवारण के लिए आज भी इन पंच धाराओ में बहती दिखाई पड़ती है। लोक कथाओं के अनुसार इन धाराओं का निर्माण पाण्डवों ने करवाया था 52 गढ़ों के राजाओ में राजा कनकपाल ने अपनी रानी की सुविधा के लिए इन धाराओं का जीर्णोधार करवाया था।

 

जो पल्लागढी के समीप रहते थे। तराश कर बनाये गये पत्थरों से निर्मित धारायें आज भी सुरक्षित हैं, जो उर्गम घाटी की ल्यारी थैणा ग्राम पंचायत में कल्पेश्वर मन्दिर मार्ग पर सुराई के वृक्ष तले शिलाओं को सुन्दर तरीके से तराश कर बनाया गया है। जहाँ पर बसे हैं पंचेश्वर महादेव। पंच धारा के निकट ही शान्त रूप में मां दक्षिण काली विराजमान है। गढवाल की संस्कृति परम्परा आस्थाओं में जलधाराओं का महत्वपूर्ण स्थान है।

Next Post

हरेला अभियान : पुलिस व वन विभाग ने मैठाणा में किया 200 पौधों का रोपण - संजय कुंवर चमोली

हरेला अभियान : पुलिस एवं वन विभाग द्वारा मैठाणा में किया गया 200 पौधों का वृक्षारोपण संजय कुंवर चमोली “हरेला” वृक्षारोपण अभियान के क्रम में आज वन क्षेत्राधिकारी श्री के.एल. भारती, वन उप क्षेत्राधिकारी प्रमोद भट्ट व वन उप क्षेत्राधिकारी जेपी सेमवाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली महेश कुमार लखेड़ा, कोतवाली […]

You May Like