सरकार को आईना दिखाकर खुद श्रमदान करने उतरे पिलखी गांव के ग्रामीण
रघुबीर सिंह नेगी उर्गम घाटी
जोशीमठ विकास खंड की उर्गम घाटी के पिलखी गांव के ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर अपना गांव का रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
भर्की भैंटा चक उर्गम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कारण गांव के रास्ते में कई दिनों से मलवे से सड़क निर्माण के कारण बंद हो गये थे। जिसके चलते ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही थी। गांव के छोटे-छोटे बच्चे वृद्ध लोगों को आने जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था ।
ग्रामीणों ने स्वयं हाथ में सब्बल, गेंती व फावड़ा उठाकर पैदल रास्ता को ठीक करने का काम शुरू किया और लगभग आधा किलोमीटर पैदल रास्ता ठीक कर भी दिया है। ग्रामीणों का मानना है कि वे कितने दिन तक सरकार का मुंह ताकते रहेंगे।मुख्य विकास अधिकारी चमोली को इस रास्ते के संबंध में ज्ञापन दिया गया था किंतु उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोक निर्माण विभाग पोखरी चमोली के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भेंटा भर्की मोटर मार्ग निर्माण का काम चल रहा है मोटर मार्ग से अत्यधिक मलवा गिरने के कारण पैदल मार्ग बंद हो गये हैं अभी ग्रामीणों को पूरा रास्ता खोलने के लिए 2 दिन का समय और लगेगा। गांव के पूर्व युवक मंगल दल अध्यक्ष नंदा सिंह नेगी ने कहा कि अपने गांव का रास्ता खोलने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। रास्ता काफी टूट हुआ है ऐसे में इसे बनाने में दो – दिन का समय और लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को पूरे 3 किलोमीटर रास्ता निर्माण के लिए अलग से धनराशि स्वीकृत करनी चाहिए।
श्रमदान करने वालों में भोला सिंह नेगी, अमर सिंह, धर्म सिंह, भागीरथी देवी, कुंवर सिंह नेगी, भरत सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह पंवार, दर्शन सिंह नेगी सहित आदि लोग जुटे हुए हैं।