केएस असवाल
गौचर : मंथ आफ द डे से सम्मानित गौचर चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं का पीपलकोटी स्थानांतरण होने पर व्यापार संघ व पत्रकार संगठन ने उनको भावभीनी विदाई दी।
पिछले दो साल पहले चौकी प्रभारी के रूप में यहां एस आई मानवेन्द्र गुसांईं ने जहां कई चोरियों का समय पर खुलासा कर कानून व्यवस्था बिगड़ने से बचाया है वहीं जनता के साथ मधुर सामंजस्य स्थापित कर कई अनुकरणीय कार्य किए हैं। गत वर्ष सिमली पुल के समीप लापता हुए एक ट्रक ड्राइवर को मृत अवस्था में ही सही ढूंढने में उन्होंने कामयाबी हासिल कर पुलिस प्रशासन को जलालत झेलने से बचाया है। हाल ही में गौचर से चोरी गई एक स्कूटी को उन्होंने गाजियाबाद से ढूंढ कर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।रविवार को व्यापार संघ व पत्रकार संगठन ने उनको अंगवस्त्र व फूल-मालाएं पहनाकर भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार,यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट आदि ने कहा कि चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह गुसाईं ने अपने गौचर चौकी प्रभारी के अपने कार्यकाल में कई अनुकरणीय कार्य किए हैं जिसके लिए उन्हें याद किया जाता रहेगा। मानवेन्द्र गुसांईं ने कहा कि जनता के सहयोग से ही मामलों को समय पर हल किया जा सकता है। उनका कहना था कि उनके कार्यकाल में कई बार चुनौतियां भी मिली हैं लेकिन जनता के सहयोग से इन चुनौतियों का आसानी से सामना किया जा सका है। इस अवसर पर देवभूमि पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष दिग्पाल गुसांईं, पूर्व अध्यक्ष अनिल राणा, उपाध्यक्ष खुशाल सिंह असवाल के अलावा विकेंद्र खत्री, भूपेंद्र बिष्ट, अर्जुन अवार्डी सुरेंद्र कनवासी, राकेश चौहान, हिमांशू सक्सेना,, नासिर खान, देवेंद्र देवली,बाला, थराली थाना प्रभारी पंकज कुमार,एल आई यू के अरविंद कुमार,हेड कांस्टेबल दीवान सिंह, हरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुशील, संतोष, कमलेश होमगार्ड विपिन व पी आर डी योगंबर आदि कई लोग मौजूद रहे।