ऋषि गंगा रैंणी घाटी में अब हालात सामान्य,ऋषि गंगा का उफान थमा- संजय कुँवर रैंणी जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुँवर रैंणी जोशीमठ
ऋषि गंगा रैंणी घाटी में अब हालात सामान्य,ऋषि गंगा का उफान थमा
देर रात की भारी बारिश से एकबार फिर से जोशीमठ क्षेत्र के सीमांत रेंणी घाटी में पूरी रात भर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। लोग रात के अंधेरे में घरों से बाहर निकल कर जंगलों की गुफाओं में सुरक्षित स्थानों पर रात भर रात्रि जागरण करते रहे।वही अब ऋषि गंगा घाटी में सब कुछ सामान्य है,

नदी का स्तर भी कल से काफी कम है। दरअसल 7फरवरी की आई ऋषि गंगा की जल त्रासदी को लोग भूले नही थे की फिर से ओरेंज अलर्ट के चलते देर शाम 6बजे से 9बजे तक हुई बारिश से ऋषि गंगा एक बार फिर उफान पर आ गई, जिसके चलते रैंणी क्षेत्र के ग्रामीण दोबारा किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए अपने घरों को छोड़ जंगलों की और भाग खड़े हुए,जल आपदा से डरे सहमे जुगजु गाँव के ग्रामीण अब सरकार से विस्थापन की मांग कर रहे हैं।

Next Post

आपदा प्रभावित घाट पहुंच कर विधायक, डीएम और एसपी ने लिया जायजा, प्रभावित परिवारों की स्कूल में की व्यवस्था - पहाड़ रफ्तार

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बुधवार को आपदा प्रभावित विकासखंड मुख्यालय घाट बाजार का स्थलीय निरीक्षण कर क्षति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सड़कों एवं घरों में घुसे मलवे के साफ होने तक प्रभावित परिवारों को स्कूल में खाने, पीने और रहने की व्यवस्था […]

You May Like