बदरीनाथ धाम के कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू,आज श्री गणेश मंदिर के कपाट हुए बंद

Team PahadRaftar

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू ,
पंच पूजा के पहले दिन आज देर शाम श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद हुए

संजय कुंवर 

बदरीनाथ धाम : श्री बदरीनाथ धाम के कपाट के कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज बुधवार प्रात: से शुरु हो गयी है देर शाम को श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद हो गये हैं।

Oplus_0

आज श्री गणेश जी के मंदिर परिसर स्थित मंदिर में रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी आचार्यों द्वारा पूजा-अर्चना के पश्चात विधिवत पंच स्नान के पश्चात गणेश जी की मूर्ति को निर्वाण रूप में लाकर श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भगृह में बदरीश पंचायत के साथ दर्शनार्थ रखा गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रात: श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत पहली पंच पूजा में शामिल हुए। भगवान बदरीविशाल के साथ ही उन्होंने बदरीश पंचायत में विराजमान हुए श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना एवं दर्शन किये सबकी मंगलकामना की।
इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुजन भी दर्शन को पहुंचे है। पंच पूजा के अंतर्गत आज रावल अमरनाथ नंबूदरी ने देर शाम को श्री गणेश जी के कपाट बंद किये।इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया पूजा-अर्चना संपन्न की। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि कल 14 नवंबर बृहस्पतिवार को आदि केदारेश्वर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोशीमठ : सीएम धामी से की सीमांत नीति - घाटी में परिवहन निगम की बस सेवा संचालन की मांग

संजय कुंवर  जोशीमठ : सीमांत नीति घाटी में ग्रीष्मकालीन ऋतु प्रवास के दौरान आवाजाही के लिए परिवहन निगम की बस लगाने की सीएम धामी से की मांग. चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ क्षेत्र की सीमांत नीति घाटी की ऋतु प्रवासी भोटिया जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में परिवहन निगम की बस सेवा उपलब्ध […]

You May Like