बंदरों के आतंक से परेशान नगर की जनता
पोखरी : नगर पंचायत पोखरी में बंदरो के बढ़ते आतंक से परेशान हैं नगरवासी। नगर पंचायत के गांवों के साथ ही आस पड़ोस के सारे गांवों में बंदरो के आतंक से लोगो का जीना मुहाल बना हुआ है। बंदरों सहित लंगूर व जंगली सुअरों ने जो कुछ भी काश्तकारों की मेहनत ने साग-सब्जी व फसल उगाई थी, वह सारी बर्बाद कर दी है। लोगों की फसल पर छह महिने की मेहनत और तीन माह से सब्जी उत्पादन कर गुजारे की आश थी, वह सबसे ज्यादा बंदरों व जंगली सुअरों ने बर्बाद कर निराशा में बदल दी। अब काश्तकार अपनी मेहनत व किस्मत को ही कोसते रह गये। नगर मुख्यालय के गोदी बैण्ड पर सड़क के किनारे रखा नगर का कूड़ा जहां भारी दुर्गन्ध मार रहा है, वही बंदरो का अड्डा भी बना हुआ है। यहां नगर में दो साल पहले नगर पंचायत ने पिंजरा लगाकर कुछ बंदरों को पकड़कर बाहर जंगल में छोड़ा गया था। लेकिन कुछ ही दिनों में कहीं से दूसरी बडी टोली बंदरों की फिर नगर में पहुंच गयी। स्थानीय नागरिक महिधर पंत, राकेश कोठियाल, अनंतराम भट्ट, मंगल सिह नेगी ,संतोष चौधरी का कहना है कि समय-समय पर यहां नये-नये बंदरों की टोली आती रही है। उन्होंने कहा कि बंदरों के आतंक से जहां ग्रामीण परेशान हैं, वहीं दुकानदार भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कहा कि मौका मिलते ही बंदर दुकानों व घरों मे घुस कर सामान उठा ले जा रहे हैं। उन्होंने नगर पंचायत से बंदर पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। वही नगर-पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत ने कहा कि बीच में बंदर पकड़ने के लिए मथुरा से पिंजरा सहित टीम मंगाई गयी थी,बंदर इतने चालाक हो गये कि वे पिंजरा में केवल सात बंदर ही पकड़े गये। उन्होंने कहा कि फिर से बंदर पकड़ने के लिए टीम मंगाई जायेगी।