हेमकुंड साहिब क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने की खबर अफवाह है,यात्रा सुगमता से जारी है : सरदार सेवा सिंह प्रबंधक गोविंद घाट गुरुद्वारा
संजय कुंवर, गोविंद धाम, घांघरिया, जोशीमठ
श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट के वरिष्ट प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा दर्शन करने आ रहे देश विदेश के सभी श्रद्धालुओं और संगतों से अपील की है कि आप लोग हेमकुंड साहिब की यात्रा सुगमता के साथ कर सकते हैं आस्था पथ पर सब कुछ सामान्य है।
उन्होंने बताया की एकबार फिर से हेमकुंड साहिब क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने की झूठी अफवाह फैल रही है इस भ्रामक अफवाह पर कोई ध्यान न दें। श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी पूरी तरह से इस अफवाह का खंडन करती है। ट्रस्ट के गुरुद्वारा श्री गोविंद घाट के वरिष्ट प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने सभी से अपील की है की ऐसी अफवाहों को दरकिनार करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा की आज हेमकुंड क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है,लेकिन सब कुछ सामान्य है,आस्था पथ पर एसडीआरएफ पूरे दिन मौजूद है और सभी संगत श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करके सकुशल गोविंद धाम लौट आए हैं।
दरअसल हेमकुंड साहिब की यात्रा मध्य मानसून के बाद अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी थी इस बीच आस्था पथ पर ग्लेशियर टूटने जैसे झूटी अफवाहों से श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा का प्रभावित होना लाजिमी है। वहीं हेमकुंड साहिब से अपने यात्री दल के साथ आज गोविंद धाम सकुशल लोटे जोशीमठ के माउंटेन गाईड जयदीप भट्ट ने घांघरिया से जानकारी दी है की दोपहर में हेमकुंड क्षेत्र में बारिश होने से अटलाकोटी नाले में कुछ देर जरूर पानी बड़ा था जो आजकल मानसून में सामान्य घटना है,बाद में पानी कम होने पर सभी यात्री सकुशल इस नाले को पार करते हुए घांघरिया पहुंच गए हैं, पूरे मार्ग पर ग्लेशियर टूटने जैसी कोई घटना उनको नजर नहीं आई है।