
लंगसी जोशीमठ : साँसद प्रतिनिधि किशोर पवार ने बूथ केंद्र पहुँच ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की विकास कार्यों की जानकारी दी।
जोशीमठ प्रखण्ड के शक्ति केंद्र लगंसी के बूथ सत्यापन मे किशोर सिंह पवांर, सुभाष डिमरी कुॅवर सिंह द्वारा लगंसी व टंगणी तल्ली बूथ के अध्यक्ष संयोजक बी एल ए व पन्ना प्रमुख के साथ बैठक कर क्रमवार दोनों बूथ का सत्यापन किया गया।
दोनों बूथ पर विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी द्वारा गांवों में केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्य की जान कारी दी।साथ ही सासंद प्रतिनिधी किशोर सिंह पंवार ने केंद्र सरकार की विकास कारी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि हर गांव हर घर तक सभी योजना का लाभ प्रत्येक गरीब परिवार को मिलना चाहिए। आगामी 2022 के चुनाव में पार्टी को मजबूती के साथ पूर्ण बहुमत से विजयी बनाना है। इन्ही आशाओं के साथ सभी का सहयोग व आशीर्वाद मिलता रहे।