औली: एम०&एस०आई०औली के हिमवीर जवानों,अधिकारियों,स्कीइंग टीम ने योगासन कर फिट इंडिया का दिया संदेश
संजय कुँवर बदरीनाथ/औली
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के अग्रज एडवेंचर ट्रेनिंग संस्थानों में एक माउंटेनियरिंग एंड स्कीइंग संस्थान औली के हिमवीर जवानों अधीनस्थ अधिकारियों नें अपनी स्कीइंग टीम के साथ औली और माणा बदरीनाथ पोस्ट में योग और योगासन की क्रियाएँ कर देश के नौजवानों को “करो योग रहो निरोग और फिट इंडिया जागरूकता” का संदेश दिया।
भारी बारिश के बाद अब सीमांत जोशीमठ में मौसम हुआ सुहावना, दिनचर्या की चहल पहल लौटने लगी - संजय कुंवर
Mon Jun 21 , 2021