92 वर्षों बाद आयोजित दिवारा यात्रा का चौथा चरण का आठ मार्च को शुभारंभ – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। विकासखण्ड अगस्तयमुनि की पट्टी तल्ला कालीफाट छह जुला के ग्रामीणों की अराध्य देवी भगवती क्वारिका की 92 वर्षों बाद आयोजित तीसरे चरण की दिवारा यात्रा का विधिवत समापन हो गया है। तीसरे चरण की दिवारा यात्रा में भगवती क्वारिका ने तल्ला नागपुर व दशज्यूला क्षेत्रों के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर दिशा – धियाणियों व ग्रामीणों को आशीष देकर शनिवार देर सांय अपने पूजा स्थल मणिगुह गाँव में विराजमान हो गई है। आठ मार्च से भगवती क्वारिका की चौथे चरण की दिवारा यात्रा का शुभारंभ होगा।

शनिवार को तल्ला नागपुर के सीमान्त गाँव ग्वास में ब्रह्म बेला पर विद्धान आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत पृथ्वी, गणेश, अग्नि, विष्णु, भगवती क्वारिका सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आह्वान कर हवन कर आरती उतारी तथा ठीक नौ बजे भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा ने गाँव का नगर भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीष दिया तथा भगवती क्वारिका के आगमन पर ग्रामीणों ने अनेक प्रकार की पूजा सामाग्रियो से अर्ध्य अर्पित किये तथा भगवती क्वारिका को लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर विश्व कल्याण व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। दोपहर एक बजे भगवती क्वारिका का नगर भ्रमण पूजा होने पर भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा ग्वास गाँव से विदा हुई तो ग्रामीणों ने मालखी गाँव की सीमा तक भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा को खुशी मन से विदा किया। देर सांय भगवती क्वारिका की दिवारा यात्रा अपने पूजा स्थल मणिगुह गाँव पहुंच गयी है तथा रविवार को भगवती क्वारिका गाँव में ही नृत्य कर ग्रामीणों को आशीष देगी तथा सोमवार से भगवती क्वारिका का चौथे चरण की दिवारा यात्रा शुरू होगी।

 

चौथे चरण की दिवारा यात्रा में भगवती क्वारिका गणेश नगर क्षेत्र के विभिन्न गावों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीष देगी तथा 30 मार्च को भगवती क्वारिका के चौथे चरण की दिवारा यात्रा का समापन होगा तथा उसके बाद भगवती क्वारिका घर दिवारा भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीष देगी। 13 अप्रैल से 22 अप्रैल तक भगवती क्वारिका की बन्याथ का आयोजन किया जायेगा! इस मौके पर दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष कर्मवीर कुंवर, सज्जन सिंह कुंवर, उमेश्वर कुंवर, प्रमोद सिंह नेगी, वीरपाल सिंह रावत, कुंवर सिंह नेगी, मेहरमान सिंह नेगी, अमित सिंह रावत, सुखदेव सिंह नेगी, राजवंशी सिंह राणा, सुरेश सिंह रावत , सूरज सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष दीपक सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच बीरेन्द्र सिंह नेगी, कार्तिकेय कीर्तन मण्डली अध्यक्ष राजेश्वरी देवी, आशा देवी, चन्दन सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित दिवारा यात्रा के पदाधिकारी व ग्वास गाँव के श्रद्धालु मौजूद थे!

Next Post

आम आदमी पार्टी का चुनावी शंखनाद, दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास का वादा, सीमांत जोशीमठ से प्रचार अभियान - संजय कुंवर जोशीमठ

देश के आखिरी चीनी सरहदी छोर पर बसे सीमांत नगर जोशीमठ पहुँची आम आदमी पार्टी (आप पार्टी) की प्रचार वेंन।नटराज चौक जोशीमठ पहुँची आप पार्टी की जन संदेश वाहन में लगे टीवी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किये गए विकास कार्यों की तुलना उतराखंड में वर्तमान […]

You May Like