देवेंद्र गुसांईं
गौचर
ऐतिहासिक राज्यस्तरीय गौचर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व जागर गायिका बसंती बिष्ट, श्वेता महरा और जीतेन्द्र तुमक्याल के नाम रही।
देर सांय से शुरू हुई संस्कृति संध्या के कार्यक्रमों में कलाकारों स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दी।
बसंती बिष्ट, श्वेता महरा और जितेंद्र उनके आने अपने अपने गानों व जागरणों के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर गाने गाकर तालियां बटोरी बसंती बिष्ट ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत जागरण मां नंदा की जागर की स्तुति के साथ शुरू कर तेरी खुटी मेरु सलाम, नरसिंह जागर,अपने अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये श्वेता महरा ने तू मेरी जोगिया बन मी तेरु जोगिया, गोरी मुखड़ी तेरी संगीता, गढ़वाल मां बाघ लगे ,माटी जालो आटा आदि गानों पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया व दर्शकों की वाहवाही लूटी।इस अवसर पर पालिका अध्यक्षा अंजू बिष्ट, मेलाधिकारी संतोष पांडे , कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र देव, राजस्व उपनिरीक्षक देवेन्द्र कंडारी चमोली पुलिस के अधिकारी व जवान मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते नजर आए।