भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गिरीया गाँव पहुंची – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गिरीया गाँव पहुंच गयी है। सोमवार को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी तथा मंगलवार से भगवान मदमहेश्वर की शीतकालीन पूजा विधिवत शुरू होगी। रविवार को ब्रह्म बेला पर मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग ने राकेश्वरी मन्दिर रासी में पंचाग पूजन के तहत भगवान मदमहेश्वर व मां राकेश्वरी सहित 33 कोटि देवी – देवताओं का आवाहन कर आरती उतारी तथा निर्धारित समय पर भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर रासी से गिरीया गाँव लिए रवाना हुई! भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के उनियाणा, राऊलैक, मनसूना, गिरीया गाँव सहित विभिन्न यात्रा पड़ाव आगमन पर ग्रामीणों ने पुष्प अक्षत्रो से भव्य स्वागत किया तथा लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर तथा विभिन्न पूजा सामग्रियों से अर्घ्य अर्पित कर क्षेत्र के समृद्धि की कामना की। वहीं दूसरी ओर भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से ऊखीमठ आगमन पर मन्दिर समिति द्वारा ओकारेश्वर मन्दिर को भव्य रूप से सजा दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, जबकि भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन पर मदमहेश्वर घाटी के मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले में स्थानीय कलाकारों व महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दर्शक भरपूर लुप्त उठा रहे है। जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया की तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेला रविवार को अन्तिम भजन संध्या के साथ सम्पन्न होगा। इस मौके पर प्रधान बीर सिंह पंवार,कुन्ती नेगी,महावीर पंवार, कमलेन्द्र सिंह नेगी, राकेश नेगी, मदन भटट्, बलवीर भटट्,प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार, भण्डारी मदन सिंह पंवार , डोली प्रभारी मनीष तिवारी, , सूरज नेगी, प्रकाश शुक्ला, दिनेश पंवार, बृजमोहन, शिव सिंह रावत,जगत सिंह पंवार, रवीन्द्र भटट्,हरेन्द्र खोयाल , देवानन्द गैरोला सहित गौण्डार, रासी व उनियाणा के हक – हकूकधारी, जनप्रतिनिधि, मन्दिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेला संपन्न - पहाड़ रफ्तार

केएस असवाल गौचर : 70वॉ राज्य स्तरीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि उप नेता प्रतिपक्ष भूवन कापडी ने कहा कि पर्वतीय समाज के मेलों का स्वरूप भी अपने में एक आकर्षण का केन्द्र […]

You May Like