
विधिविधान से बन्द हुए पौराणिक हिंदू दंडी पुष्कर्णी तीर्थ श्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट
संजय कुंवर/श्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर हेमकुंट साहिब
उत्तराखंड के चमोली जिले की लोकपाल घाटी में मौजूद उच्च हिमालई पौराणिक हिंदू तीर्थ श्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी आज दोपहर को विधि – विधान पूर्वक अभिषेक पूजन और आरती के बाद लक्ष्मण मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों और पुलना,भ्यूंडार के ग्रामीणों की उपस्थिति में शीतकाल के लिए बन्द कर दिए गए है।
इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस पौराणिक लोकपाल तीर्थ में मत्था टेका और पवित्र दंडी पुष्कर्णी सरोवर में आस्था की पवित्र डुबकी भी लगाई। मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान श्री राम के छोटे भ्राता लक्ष्मण जी ने घोर तप किया था पुराणों में इस क्षेत्र को दंडी पुष्कर्णी तीर्थ कहा गया है। यहां लोकपाल भगवान शेष नाग रूप में भी प्रकट हुए थे,इससे पूर्व लोकपाल देवता को दोपहर का भोग प्रसाद अर्पित किया गया जिसके बाद साल की अंतिम आरती के बाद मुख्य पुजारी द्वारा लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीत काल के लिए बंद कर दिया।