19 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ धाम के कपाट, प्रशासन ने की तैयारियां शुरू

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : श्री रूद्रनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंदिर के पुजारियों, हक हकूकधारियों एवं संबधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को यथासमय सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस वर्ष श्री रूद्रनाथ मंदिर के कपाट अगामी 19 मई को खुलेंगे।

मन्दिर समिति की मांग पर 3 स्नानघर बनाने के लिए आरडब्लूडी को प्रस्ताव तैयार करने, डीएफओ को चक्रगोना से पनार तक के पैदल मार्ग को दुरस्थ करने के लिए एसडीआरफ के तहत प्रस्ताव बनाने, सिक्स सिग्मा की टीम के लिए टैंट व्यवस्था करने, पर्यटन विभाग को नारद मन्दिर के सौन्दर्यीकरण करने तथा जलसंस्थान को पेयजल व्यवस्था दुरस्थ करने के निर्देश दिए। कहा कि पैदल मार्ग तथा मन्दिर परिसर पर सफाई व्यवस्था हेतु कूडेदान की व्यवस्था तथा रूद्रनाथ में धर्मशाला की छत के लिए प्लास्टिक तिरपाल जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि बारिश में यात्रियों को परेशानी न हो। बैठक में मंदिर के पुजारी, हक हकूधारियों एवं ग्राम वासियों ने सुरक्षित यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर अपने सुझाव रखे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, सयुंक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, डीएफओ इन्द्र सिंह नेगी, रूद्रनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जर्नादन प्रसाद तिवारी, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, सत्येन्द्र रावत, ग्वाड ग्राम प्रधान नीरज बिष्ट सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

चारधाम यात्रा पर आई महादेवी वर्मा को जब भा गया रामगढ़

चारधाम यात्रा पर आई महादेवी वर्मा को जब भा गया रामगढ़ डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला भारत की हिंदी साहित्य में छायावादी काल के प्रमुख चार स्तंभों में से एक महादेवी वर्मा का जन्म 26 मार्च 1907 को फ़र्रुख़ाबाद, संयुक्त प्रान्त आगरा व अवध, ब्रिटिश भारत में हुआ। उत्तर प्रदेश के […]

You May Like