चमोली : चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट बुधवार को प्रातः पूर्ण विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। मुख्य पुजारी द्वारा पूजा अर्चना, वैदिक मंत्रोचार और भोलेनाथ के जयकारों के साथ मन्दिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पल के साक्षी बने। इसके साथ ही बाबा की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकाल प्रवास गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई। आज शाम डोली मोली खर्क और कल गंगोल गांव होते हुए 20 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी। इस बार 10 हजार 6 सौ लोगों ने रूद्रनाथ के दर्शन किए।