जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित बहुगुणा नगर किया निरीक्षण, एसडीएम को प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट के दिए निर्देश – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

केएस असवाल

कर्णप्रयाग : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने रविवार को नगर पालिका कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर, सुभाष नगर और अपर बाजार में भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मिले।उन्होंने कहा कि प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि भूधंसाव के कारण जिन भवनों में अत्यधिक दरारें आ गई है, उनको खाली करते हुए सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें। जो लोग किराए पर जाना चाहते है, उन लोगों को 6 महीने तक किराया भी दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें। भवनों में दरारों की माॅनिटरिंग के लिए क्रेकोमीटर लगाए जाए। सर्वे टीम के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में भवनों का विस्तृत सर्वेक्षण कराया जाए।

नगर पालिका कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर में भूधंंसाव से 28 भवन प्रभावित हुए हैं। वहीं सुभाष नगर एवं अपर बाजार कर्णप्रयाग में भी कुछ भवनों में दरारें आयी है। प्रभावित लोगों को एसडीआरएफ मद से राहत राशि वितरण की कार्रवाई की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

उत्तराखंड के हर युवा को नकल कानून से मिलेगा न्याय : कौठियाल

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल द्वारा उत्तराखंड प्रतियोगी नकल कानून 2023 अध्यादेश पर ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर के लोक निर्माण अथिति गृह में पत्रकारों की वार्ता । उन्होंने कहा कि अब मजबूत नकल क़ानून से कोई बच नहीं पाएगा, चाहे वो कोई भी हो। कर्नल कोठियाल ने कहा […]

You May Like