एसएल जोशी
चमोली : चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ तथा हेमकुंड यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों से निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूलने और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले होटल एवं ढाबा मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने इसकी नियमित जांच के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष, पूर्ति निरीक्षक एवं खाद्य संरक्षा अधिकारी को सदस्य नामित किया है। जिलाधिकारी ने समिति को यात्रा मार्ग पर सभी होटल ढाबों एवं दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा कराने, समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करने तथा निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली एवं मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी रहेगा।