पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के सफल आयोजन के लिए समिति ने प्रदेश सरकार और केदारनाथ विधायक का आभार जताया – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास, कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव के सफल आयोजन पर महोत्सव समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश सरकार, केदारनाथ विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों, जनमानस व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है। महोत्सव समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि तल्ला नागपुर हर प्राणी जगत के सराहनीय सहयोग रहा है जिसकी बदौलत महोत्सव को पांच दिनों में भव्य रूप मिला है। महोत्सव संयोजक / जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शिरकत करने से तल्ला नागपुर के आम जनमानस में नई ऊर्जा का संचार हुआ है तथा मुख्यमंत्री हर ग्रामीण के दिल में जगह बना चुके हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा तल्ला नागपुर महोत्सव में शिरकत करने के बाद जो घोषणाएं हुई है उसका लाभ पूरे जनपद को मिलेगा तथा हमारा जनपद निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। महोत्सव अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल ने कहा कि महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कृर्षि मंत्री सुबोध उनियाल के तल्ला नागपुर क्षेत्र में पहुंचने से किसानों में भविष्य के प्रति उम्मीद जगी है कि प्रदेश सरकार की पहल पर काश्तकार और अधिक आत्मनिर्भर होगें। महोत्सव सचिव महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि महोत्सव के सफल आयोजन में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, कृर्षि मंत्री, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा़, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत सहित सभी जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान रहा है।

महोत्सव उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा ने कहा कि केदारनाथ विधायक मनोज रावत के प्रयासों से चांदधार स्टेडियम को भविष्य रुप मिला है। मीडिया प्रभारी लक्ष्मण बर्त्वाल ने कहा कि महोत्सव के सफल आयोजन में स्थानीय व्यापारियों व जनता का जो दुलार मिला है उसे आजीवन भुलाया नहीं जा सकता है। महोत्सव कोषाध्यक्ष दीप राणा, सह कोषाध्यक्ष पंचम नेगी ने महोत्सव में शिरकत करने वाले सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों व तल्ला नागपुर के आम जनमानस , जिला तहसील , पुलिस प्रशासन के साथ महोत्सव में स्टाल संचालन करने वाले सभी विभागों का आभार व्यक्त किया है।

Next Post

धनतेरस को भी धरने पर डटी रहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

धनतेरस पर जहां कस्बों, बाजारों में भीड़ जुटी रहीं वहीं राज्य कर्मचारी घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट परिसर समेत तहसील मुख्यालयों पर अपना धरना जारी रखा। गौरतलब है कि मानदेय में बढ़ोत्तरी, राज्य कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर चमोली जिले की […]

You May Like