सेब की अमेरिकन प्रजाति के नये पेड़ “कैटापिलर” की चपेट में – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ सेब की क्लोनल रूट अमेरिकन प्रजाति के नये पेड़ “कैटापिलर” की चपेट में

संजय कुँवर जोशीमठ

सीमांत प्रखण्ड जोशीमठ के सेब काश्तकारों के द्वारा इस वर्ष उद्यान विभाग जोशीमठ के सोजन्य से लगाई गई अमेरिकन प्रजाति के नये क्लोनल रुट स्टॉक सेब के पेडों पर इन दिनों कैटापिलर नामक कीट दस्तक दे चुका है। जिसके चलते सेब की इस उच्च डेनिसिटी युक्त नई प्रजाति पर संकट के बादल छा गए हैं। मानसूंन के इस सीजन में जोशीमठ क्षेत्र के सेब बागानों में रोपे गए 1300 नये पेडों में से कई किसानों के 5 से 6 माह के इन नये सेब के युवा पेडों पर ये कीट हमला कर चुका है।

जो सेब के इन नये पेडों की कोमल पंखुड़ियों और पत्तियों के साथ तनों तक को यह कैटा पिलर कीट चट कर जा रहा है। जिससे सेब पेड़ को भोजन सहित पोषण और खनिज तत्व नही मिल पाते और पेड़ कुछ दिन बाद सुखने की कगार पर आ जाता है। वहीं उद्यान विभाग को इस बावत संपर्क करने पर बताया गया की इस कैटा पिलर से सेब के इन पेडों को बचाने के लिए किसानों को नवाँन कीट नाशक का स्प्रे करना होगा जिससे इन कीटों से रोकथाम हो सकेगी।

Next Post

विस्थापन की राह ताक़ता दैडा पंचायत के पापड़ी गांव के ग्रामीण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत दैडा के पापड़ी तोक के 18 परिवार पर कभी भी प्रकृति का कहर बरस सकता है। वर्ष 1992 से पापड़ी तोक के निचले हिस्से में हो रही भूधसाव के कारण तोक के 18 परिवार 29 वर्षों से विस्थापन की आस लगाए बैठे हैं। मगर […]

You May Like