सफाई कर्मियों की हड़ताल से कूड़े में तब्दील नगर क्षेत्र, सभासदों ने उठाया कूड़ा – संजय कुंवर की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

चमोली जिले में सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसके चलते नगर क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। राहगीरों को आवाजाही में परेशानियां उठानी पड़ रही है। दरअसल अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के सफाई कर्मी एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसके चलते जिला मुख्यालय के साथ ही सभी वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

वहीं गौचर पालिका और पीपलकोटी नगर क्षेत्र में भी हर तरफ कूड़े का ढेर बिखरा पड़ा हुआ है। जिसके चलते हर तरफ बदबूदार बना हुआ है। राहगीरों का चलना मुश्किल बना हुआ है। सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तब तक वह आंदोलन पर बने रहेंगे। गोपेश्वर मुख्यालय में चारों तरफ फैली गंदगी को देखते हुए गोपेश्वर वार्ड के कुछ सभासदों द्वारा स्वयं ही कूड़ा वाहन में भरकर फेंका गया। सभासद नवल भट्ट ने कहा कि सफाई कर्मियों की मांग जायज है उनकी मांगों पर जल्द से जल्द अमल किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि नगर में फैली गंदगी को उन्होंने साफ करके प्रर्यावरण मित्रों का समर्थन किया है।

Next Post

बदरीनाथ धाम में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान- संजय कुँवर बदरीनाथ

बदरीनाथ धाम में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान संजय कुँवर बदरीनाथ नगर पंचायत बदरीनाथ के सहयोग से पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बद्रीनाथ सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज थाना बद्रीनाथ, एसडीआरएफ,देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों, […]

You May Like