जोशीमठ : निकाय चुनावों का प्रचार-प्रसार थमा,अंतिम दिन नगर क्षेत्र के परसारी वॉर्ड में बीजेपी सभासद प्रत्याशी दुर्गी लक्ष्मण फरक्या के प्रचार-प्रसार में उमड़ा जनसैलाब 

Team PahadRaftar

ज्योतिर्मठ : निकाय चुनावों का प्रचार-प्रसार थमा,अंतिम दिन नगर क्षेत्र के परसारी वॉर्ड में बीजेपी सभासद प्रत्याशी दुर्गी लक्ष्मण फरक्या के प्रचार-प्रसार में उमड़ा जनसैलाब

संजय कुंवर, परसारी/जोशीमठ

नगर क्षेत्र ज्योर्तिमठ के औली लग्गा परसारी,फरक्या ग्वाड़, परसारी वार्ड संख्या 8 के बीजेपी की सभासद प्रत्याशी श्रीमती दुर्गी लक्ष्मण फरकिया और पालिका अध्यक्ष पद के लिए सुषमा डिमरी के समर्थन में कार्यकर्ताओं के द्वारा घर – घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं और समर्थको में गजब का उत्साह एवं जोश नजर आया। इस अवसर पर परसारी वार्ड के विभिन्न विभिन्न मोहल्ले परसारी, बम्पा नाग, तिलंग धार,शांति नगर,रोहगढ़ आदि स्थानों पर प्रचार-प्रसार  संपन्न कराया गया,ठीक सांय 5 बजे के बाद चुनावी शोरगुल थम गया है।

Leave a Reply

Next Post

गौचर : कांग्रेस प्रत्याशी संदीप नेगी ने रोड़ शो कर अपने जनाधार का कराया एहसास

केएस असवाल  गौचर : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार के बाद कांग्रेस के संदीप नेगी ने भी रोड़ शो के माध्यम से अपने जनाधार का एहसास कराया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को पालिका गौचर […]

You May Like