पांडुनगरी के साहसी युवा साइकिलिस्ट सोमेश पंवार “नशा मुक्ति” का संदेश लेकर अब नये जागरूकता अभियान पर हुए रवाना – संजय कुंवर पांडुकेश्वर जोशीमठ

Team PahadRaftar 1

पांडुनगरी के साहसी युवा साइकिलिस्ट सोमेश पंवार “नशा मुक्ति” का संदेश लेकर अब नये जागरूकता अभियान पर हुए रवाना
संजय कुंवर पांडुकेश्वर जोशीमठ
जय बदरी विशाल, जय कुबेर भंडारी के जयकारे के बीच पैनखंडा क्षेत्र के पांडुकेश्वर गाँव के जाबांज युवा साईकिलिस्ट और देश के अंतिम गाँव माणा से कन्याकुमारी तक साइकिल अभियान से नशा मुक्त उत्तराखंड का संदेश लेकर सफर पूरा करने वाले जोशीमठ क्षेत्र के एडवेंचर आईकन सोमेश पंवार एक और साहसिक अभियान के लिए आज योग ध्यान बद्री पांडुकेश्वर से रवाना हुए हैं।

आज यहाँ पूजा अर्चना के बाद सोमेश् पंवार एक और साहसिक अभियान के लिए निकल पड़े है। इस बार सोमेश पंवार नशा मुक्त के खिलाफ साईकिल यात्रा कर ग्रामीण स्थलों के भ्रमण धार्मिक स्थल पंच बद्री धाम से होकर निकलेंगे नशा मुक्त जीवन के उद्देश्य के प्रेरणा स्रोत अपनी साइकिल यात्रा के जरिये पंच बद्री धामों से होकर सोमेश् पंवार देहरादून में इस यात्रा का समापन करेंगे। इनकी आज की यात्रा पांडुकेश्वर गांव से जोशीमठ तक की 24 किलोमीटर की थी,आज जोशीमठ में विश्राम के बाद कल सोमेश पंच बद्री में आखिरी बद्री श्री भविष्य बदरी धाम बड़ागाँव – तपोवन- रिंगी- सुभाई होकर साइकिल से पहले यात्री के रूप में भविष्य बदरी धाम पहुचेंगे।

One thought on “पांडुनगरी के साहसी युवा साइकिलिस्ट सोमेश पंवार “नशा मुक्ति” का संदेश लेकर अब नये जागरूकता अभियान पर हुए रवाना – संजय कुंवर पांडुकेश्वर जोशीमठ

Comments are closed.

Next Post

चैत्र नवरात्र के चौथे दिन सिद्धपीठ कालीमठ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पूजा, की विश्व कल्याण की कामना - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। चैत्र नवरात्रों के चौथे दिन सिद्धपीठ कालीमठ सहित क्षेत्र के विभिन्न शक्ति पीठों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा – अर्चना कर मनौती मांग कर विश्व कल्याण की कामना की। श्रद्धालुओं द्वारा भगवती के शक्ति पीठों को विशेष रूप से सजाया गया है तथा ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोंच्चारण तथा महिलाओं […]

You May Like