रामलीला में महिलाओं के बेहतरीन अभिनय से आने वाली पीढ़ी में भी ऊर्जा का संचार : जयंती गुसाईं

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। श्री केदार बद्री श्रम समिति के तत्वावधान व पंतजलि की बहिनों के सहयोग से तल्ला नागपुर के दुर्गाधार बोरा के दुर्गा देवी मन्दिर में आयोजित 11 दिवसीय महिला रामलीला के सफल आयोजन पर प्रधान बोरा जयन्ती गुसाईं ने समिति के पदाधिकारियों, महिला पात्रों, रामलीला में शिरकत करने वाले अतिथियों, तल्ला नागपुर के जनप्रतिनिधियों व आमजनमानस का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने महिला पात्रों के भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी महिला पात्रों का अभिनय काबिले तारीफ था तथा महिलाओं के बेहतरीन अभिनय से आने वाली पीढ़ी में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

प्रधान जयन्ती गुसाईं ने कहा कि 11 दिवसीय महिला रामलीला में तल्ला नागपुर के जनप्रतिनिधियों व जनमानस ने जिस मनोयोग से रामलीला मंचन में सहयोग किया उसे आजीवन भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि 11 दिवसीय महिला रामलीला के मंचन में तल्ला नागपुर के आम जनमानस के सहयोग से प्रेरणा की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है। उन्होंने कहा कि श्री केदार बद्री श्रम समिति के पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से पहली बार तल्ला नागपुर क्षेत्र में महिला रामलीला का आयोजन किया गया तथा क्षेत्र में पहली बार महिला रामलीला के आयोजन से क्षेत्र की महिला मे भी आगे बढ़ने की इच्छा जाग्रति हुई है। प्रधान बोरा जयन्ती गुसाई ने रामलीला के सफल आयोजन में तन , मन, धन से सहयोग करने वाले व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोगों ने महिला रामलीला के सफल आयोजन में समर्पित व त्याग की भावना से कार्य किया है। प्रधान जयन्ती गुसाई ने कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से क्षेत्र में खुशहाली बनी रहती है तथा ग्रामीणों में प्यार, प्रेम व सौहार्द बना रहता है! उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य में तल्ला नागपुर में इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों को सामूहिक प्रयासों से भव्य रुप दिया जायेगा।

Next Post

सैनिक को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई - केएस असवाल

गढ़वाल राइफल के 21वीं बटालियन के नायब सूबेदार आनंद सिंह पुण्डीर की हृदय गति रुकने से हुआ निधन। यह घटना उस वक्त हुई जब वे लैंसडाउन में व्यायाम कर के लौट रहे थे । आज शहीद सैनिक को अलकनन्दा नदी के किनारे गोमती प्रयाग में उनके पैतृक घाट पर पूरे […]

You May Like