पुणे महाराष्ट्र में बरामद की गोपेश्वर से लापता हुई महिला

Team PahadRaftar

कोतवाली पुलिस चमोली ने गोपेश्वर से लापता हुई विवाहिता को पुणे महाराष्ट्र से बरामद किया है। महिला को समझा बुझाकर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

चमोली कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को पुराना बाजार चमोली निवासी विनोद सिंह ने कोतवाली चमोली में तहरीर देकर बताया गया कि उनकी 21 वर्षीय पत्नी पीजी कालेज गोपेश्वर किसी कार्य से गई थी। मगर वहां से वापस नहीं लौटी। उप निरीक्षक धनीराम शर्मा को मामले की जांच सौंपी गई। लापता महिला की खोजबीन के लिए गठित टीम ने गुमशुदा महिला की तलाश में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा संभावित स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली और टैक्सी चालकों, संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। पुलिस टीम राज्य के बाहरी स्थानों में भी लापता महिला की तलाश में पहुंची। बाद में महिला को पुणे महाराष्ट्र से बरामद किया गया। गुमशुदा को हिदायत देकर स्वजनों के सुपुर्द किया गया।

Next Post

मां चंडिका का हुआ पुत्र कार्तिकेय से मिलन - पहाड़ रफ्तार

22 गांवों की आराध्य देवी मां चणडिका दशजूला महड की विशाल दिवारा यात्रा कल खोलाई शिवमन्दिर उडामाण्डा से पोखरी होकर कनकचौरी- कार्तिक स्वामी मंदिर मे पहुची वहां पर माॅ पुत्र का अद्भुत मिलन के बाद देवी के अगवानी बीर क्षेत्रपाल ने कार्तिक स्वामी से धियाणी मिलन की अनुमति मांगी। और […]

You May Like