गौशाला फाड़कर भालू ने बैलों की जोड़ी मारी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

सरतोली गांव में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भालू ने ग्रामीण की गौशाला फाड़कर दो बैलों को मार डाला है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

दशोली विकासखंड के सरतोली गांव में एक बार फिर से भालू का आतंक सामने आया है। सरतोली गांव में भालू ने चंदन सिंह गुसांई की गौशाला में दो बैलों को अपना शिकार बनाया है।भुक्तभाेगी ने बताया कि पूर्व में भी कई काश्तकारों के मवेशियों को भालू द्वारा अपना शिकार बनाया गया था। इसके अलावा गौशाला को भी नुकसान पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी भालू कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। भालू के आतंक से महिलाएं झुंड बनाकर काश्तकारी के लिए गांव से बाहर निकल रही है। ग्रामीणों ने तत्काल भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Next Post

पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के सफल आयोजन के लिए समिति ने प्रदेश सरकार और केदारनाथ विधायक का आभार जताया - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास, कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव के सफल आयोजन पर महोत्सव समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश सरकार, केदारनाथ विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों, जनमानस व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है। महोत्सव समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि तल्ला नागपुर हर […]

You May Like