गौशाला जा रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गौशाला में मवेशियों को चारापत्ती देने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के चिल्लाने के बाद भालू जंगल की ओर भागा। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

बताया गया कि दशोली विकासखंड के नैथोली गांव निवासी मनीष चंद्र खनेड़ा सुबह गौशाला में मवेशियों को घास देने जा रहे थे। गौशाला के निकट ही घात लगाए भालू ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान मनीष ने हो हल्ला किया। जिससे ग्रामीण भी जाग गए और ग्रामीणों द्वारा चिल्लाने व पत्थर, डंडे फेंकने के बाद भालू जंगल की ओर भागा। ग्राम प्रधान रोशन लाल खनेड़ा ने वन विभाग को शिकायती पत्र भेजकर भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Next Post

विधायक महेंद्र भट्ट किमाणा में रामलीला के राज्य अभिषेक में पहुंचे, कहा सड़क का वादा किया पूरा - संजय कुंवर जोशीमठ

बदरीनाथ की विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने जोशीमठ के सुदूरवर्ती ग्राम किमाणा में 14 दिनों से संचालित रामलीला कार्यक्रम के राज्य अभिषेक में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि रामराज्य की परिकल्पना भाजपा के शासनकाल में ही संभव है उन्होंने अपने संबोधन में कहा हमने हर गांव में सड़क पहुंचाने का […]

You May Like