आंदोलनकारियों की नहीं हुई सुनवाई, देंगे गिरफ्तारी

Team PahadRaftar

नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग के डेढ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस न लिए जाने पर अब अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी गिरफ्तारियां देने की घोषणा की है।

 

नंदप्राग घाट में डेढलेन सड़क के 40 से अधिक आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमों की वापसी को लेकर सरकार द्वारा अभी तक कार्रवाई न किए जाने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। गौरतलब है कि चमोली जिले के घाट विकासखंड को नंदप्रयाग से जोड़ने वाली सड़क को डेढ़ लेन किए जाने की मांग को लेकर पिछले वर्ष से लेकर इस वर्ष के शुरुआती महीनों में लंबा आंदोलन चला था। गैरसैण में हुए विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इन आंदोलनकारियों पर जबर्दस्त लाठीचार्ज हुआ। आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों पर मुकदमे दर्ज किए गए। आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अगस्त माह में थराली विधायक मुन्नी देवी शाह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मिला।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा गृह सचिव को मुकदमा वापसी के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए। 24 अगस्त 2021 को गृह विभाग के अनुसचिव ज्योतिर्मय त्रिपाठी ने मुकदमा वापसी के संबंध में चमोली जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से आख्या मांगी। तब से महीनों बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुख्यमंत्री के आदेश के महीनों बाद भी मुकदमा वापस न होने पर आंदोलनकारियों में गहरा आक्रोश है। आंदोलनकारी चरण सिंह नेगी, बसंती देवी, लच्मण राणा, दीपक रतूड़ी, महावीर सिंह, सरस्वती देवी ने कहा कि शीघ्र मुकदमे वापस न लिए गए तो अन्य लोग भी गिरफ्तारियां देंगे और सामूहिक रूप से जेल जाएंगे।

Next Post

बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की चोटियों पर बर्फबारी, सीमांत में शीतलहर - संजय कुंवर जोशीमठ

सूबे के जोशीमठ क्षेत्र में मौसम विभाग का अलर्ट सच हो रहा साबित। जोशीमठ नगर के निचले इलाको में छाए बादल,बारिश की संभावना तेज,उच्च हिमालयी क्षेत्रो में बर्फबारी शुरू। पर्यटन स्थली औली में भी कड़ाके की ठण्ड जारी। पर्यटक बर्फबारी के इंतजार में है,तापमान में भारी गिरावट, पूरा सीमांत क्षेत्र […]

You May Like