बदरीनाथ हाईवे छिनका में बंद होने पर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को बिस्किट व पानी की व्यवस्था की, हाईवे खोलने का कार्य जारी

Team PahadRaftar

पहाड़ रफ्तार

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन होने से छिनका के पास अवरूद्ध हुई है। हाईवे खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी।

भारी वर्षा से गुरूवार को सुबह करीब 9ः49 बजे छिनका के पास पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन के कारण करीब 100 मीटर हाईवे बाधित हो गया था। जिला प्रशासन को एनएच से भारी भरकम मलवा हटाने के लिए सड़क के दोनों छोर से अतिरिक्त मशीनें लगवाई गई है। तीर्थयात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए यात्री वाहनों को बदरीनाथ, पाडुकेश्वर, गोविंदघाट, जोशीमठ, पीपलकोटी, मायापुर, चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर एवं बाजार वाले अन्य सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया। भूस्खलन स्पाट पर जो यात्री फंसे थे, प्रशासन द्वारा उनको रिलीफ सामग्री के तहत पानी, नमकीन, बिस्किट्स पैकेट वितरित किए जा रहे है। दोनों ओर फंसे यात्रियों के लिए टैंकर से भी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। एनएच द्वारा हाईवे खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी। हाईवे बंद होने से सैकड़ों तीर्थयात्रियों को गोपेश्वर – घिंगराण – बेमरू मोटर मार्ग से भेजा गया।

Next Post

चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर फंसे तीर्थयात्रियों को प्रशासन ने की ठहरने की व्यवस्था

चमोली : छिनका में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण फंसे हुए तीर्थ यात्रियों को जिला प्रशासन ने रात्रि में ठहरने की समुचित व्यवस्था की।   भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार को सुबह आठ बजे के लगभग भूस्खलन होने से छिनका में बंद हो गया था। जिसके […]

You May Like