आजादी के 75 स्थापना दिवस के अवसर पर जनदेश कार्यालय सलना में झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध चिपको आंदोलन से जुड़ी चिपको अभिनेत्री बौणी के द्वारा झंडारोहण किया गया।गौरा देवी बाल पंचायत के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत का गायन किया गया इसके अलावा बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुवीर चौहान ने बच्चों को 1098 की जानकारी दी। बच्चों को अपना साथी 1098 को बनाने का आग्रह किया।
कभी भी किसी भी संकट काल में 1098 की सेवा ले सकते हैं पूरे हिंदुस्तान में सेवा निःशुल्क रुप से ली जाती रही है। इस मौके पर ग्राम संगठन उन्नति की अध्यक्षा पूर्वा देवी ने कहा की किसी भी राष्ट्र के विकास में बच्चों का हम योगदान होता है।आज के बच्चे कल के भविष्य हैं बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकताहै। इस मौके पर जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने बच्चों के साथ बाल प्रतियोगिता वॉल पेंटिंग राष्ट्रभक्ति तिरंगा 1098 देश की खुशहाली स्लोगन के माध्यम से बच्चों को राष्ट्रभक्ति की जानकारी दी। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम सदस्य हेमा पँवार कलावती शाह ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में 20 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।