मलारी बोर्डर हाईवे बहाल को लेकर ठाकुर सिंह राणा का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

 जोशीमठ

मलारी तिब्बत बोर्डर रोड जल्द सुचारु करने सहित संचार,मेडिकल,विधुत आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर सीमांत नीति घाटी के मजबूत स्तम्भ और पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सिंह राणा का आमरण अनशन जारी। जोशीमठ तहसील प्रांगण में आमरण अनशन का आज दूसरा दिन है। ठाकुर सिंह राणा ने कहा है की नीति घाटी के लोगों को कमतर आँकना सही नही होगा। हम ऋतु प्रवासी समुदाय के लोग शासन प्रशासन के आगे तब तक नही झुकेंगे जब तक नीति घाटी की सभी माँगो को सरकार पूरी नही कर देती।

Next Post

चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग पर डटे आंदोलनकारी, बदरीनाथ धाम में सरकार की बुद्धि शुद्धि यज्ञ - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

बद्रीनाथ से बड़ी खबर चारधाम यात्रा शुरू न होने पर आक्रोशित बदरीनाथ धाम के स्थानीय लोगों ने साकेत तिराहे पर सरकार को जगाने और बुद्धि शुद्धि हेतु हवन यज्ञ कर अपना विरोध दर्ज किया।आज पांचवें दिन क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में राजेश मेहता,नवनीत मेहता,पीतांबर मोल्फा, बलदेव मेहता, वचन सिंह […]

You May Like