जोशीमठ
मलारी तिब्बत बोर्डर रोड जल्द सुचारु करने सहित संचार,मेडिकल,विधुत आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर सीमांत नीति घाटी के मजबूत स्तम्भ और पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सिंह राणा का आमरण अनशन जारी। जोशीमठ तहसील प्रांगण में आमरण अनशन का आज दूसरा दिन है। ठाकुर सिंह राणा ने कहा है की नीति घाटी के लोगों को कमतर आँकना सही नही होगा। हम ऋतु प्रवासी समुदाय के लोग शासन प्रशासन के आगे तब तक नही झुकेंगे जब तक नीति घाटी की सभी माँगो को सरकार पूरी नही कर देती।