बड़ी खबर : राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की तिथियाँ घोषित, 7 से 9 फरवरी तक एफआईएस नंदादेवी स्की स्लोप पर होंगे विंटर गेम्स – संजय कुंवर औली

Team PahadRaftar

औली : राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की टेंटिटिव तिथियाँ घोषित,7 से 9 फरवरी तक एफआईएस नंदादेवी स्की स्लोप पर होंगे विंटर गेम्स

अगर आप भी स्नो स्कीइंग के रफ्तार और संतुलन,बर्फ़ीले रोमांच वाले खेल के शौक रखते हैं तो हो जाएं तैयार। औली की मेजबानी में नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन फरवरी 2022 में होने जा रहा है।स्कीइंग फेडरेशन के सूत्रों के अनुसार इस आयोजन के लिए 7 से 9 फरवरी की अस्थाई तिथि निर्धारित की गई है। जो की पूरी तरह बर्फ की उपलब्धता पर निर्भर होगी,


स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया ने प्रतियोगिता आयोजन के लिए स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को अनुमति दे दी है। हालाँकि प्रतियोगिता का आयोजन पूरी तरह से बर्फबारी पर निर्भर रहेगा। स्कीइंग खेलों के लिए औली की नंदादेवी इंटर नेशनल स्की स्लोप को अंतरास्ट्रीय शीतकालीन महासंघ एफआइएस से मान्यता प्राप्त है।यहां पर बर्फबारी के बाद ही स्कीइंग के राष्ट्रीय स्तर के खेल/ विंटर स्नो कार्निवाल आयोजित होते हैं। इस वर्ष भी प्रदेश की स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड को औली में राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन की अनुमति मिल गई है। संघ के महा सचिव प्रवीण शर्मा ने कहा की नेशनल विंटर गेम्स 2022 को औली की मेजबानी में कराने की अनुमति मिल चुकी है, हम औली में फरवरी माह में इन शीतकालीन खेलों को कराने हेतु तत्पर हैं।

Next Post

पोखरी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन - केएस असवाल पोखरी

नगर पंचायत द्वारा आयोजित हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी-पर्यटन ग्रामोद्योग महोत्सव दो दिन चलने के बाद सीडीएस विपिन राहत व अन्य कई असामयिक मृत्य पर संपूर्ण देश शोक मे था। सरकार ने तीन दिन राजकीय शोक की घोषणा की,जिसमे यहां संचालित मेले को भी तीन दिन के लिए स्थगित किया […]

You May Like