बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर दस हेल्थ एटीएम की सुविधा

Team PahadRaftar

गोपेश्वर

चमोली में यात्रा रूट पर रहेगी 10 हेल्थ एटीएम की सुविधा

चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने श्री बदरीनाथ एवं हेमकुण्ड यात्रा मार्ग पर 09 हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी है, जबकि बदरीनाथ धाम हेल्थ एटीएम लगाने का कार्य जारी है।

चारधाम यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में जनपद में पहुंचे स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश ने जनपद के पीएचसी गौचर व कर्णप्रयाग में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने बताया कि बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर 10 हेल्थ एटीएम की स्वीकृत किये गए थे, जिनमें से प्रा.स्वा. केंद्र नारायणबगड़, बदरीनाथ ,गौचर, घांघरिया, पीपलकोटी, गोविंदघाट पांडुकेश्वर एवं ट्रामा सेंटर कर्णप्रयाग, गैरसैण जोशीमठ में हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि शेष 01 हेल्थ एटीएम की स्थापना बद्रीनाथ धाम में शीध्र ही स्थापना कर दी जायेगी। हेल्थ ए0टी0एम0 पर ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, बाडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट आदि की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम पर कार्य करने वाले तकनीकि स्टॉफ को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।

Next Post

चमोली में ब्लाक मुख्यालयों पर 18 अप्रैल से होगी सुरक्षा जवानों की भर्ती

युवाओं के लिए सुरक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सुनहरा अवसर चमोली में ब्लाक मुख्यालयों पर 18 अप्रैल से होगी सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालयों में एस.आई.एस. इंडिया लि0 द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु भर्ती शिविर का आयोजन किया […]

You May Like