अच्छी खबर : चमोली के दस बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन

Team PahadRaftar

केएस असवाल

चमोली : अटल उत्कृष्ट राइका रुड़की में 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित राज्य विज्ञान महोत्सव 2023 में जनपद चमोली से 05 उप-विषयों में 10 बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन।

जिला विज्ञान समन्वयक चमोली गम्भीर सिंह असवाल के नेतृत्व में जनपद के बाल वैज्ञानिकों की टीम ने राज्य विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग किया।बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में 05 उप-विषय थे जिसमें निम्न प्रकार जनपद के बच्चों ने स्थान प्राप्त किया

जूनियर वर्ग 

संगणात्मक चिंतन
अनुराग-प्रथम। रा0इ0का0ग्वाडदेवलधार
संचार एवं परिवहन – नीरज रावत – प्रथम।राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण
युवराज – तृतीय ।रा0इ0का0 सावरीसैंण
कृषि – मिहिर – तृतीय। रा0गांधी न0 वि0 गैरसैंण

सीनियर वर्ग 

कमलेश आगरी – प्रथम रा0इ0का0कर्णप्रयाग
अभिषेक – तृतीय
रा0इ0का0 ग्वाडदेवलधार
संचार परिवहन –
तरुण साह – तृतीय। रा0इ0का0 गैरसैंण
पर्यावरण के लिए जीवनशैली
मेहजबी- प्रथम। रा0इ0का0 गैरसैंण
अनुष्का – द्वितीय। रा0इ0का0 लंगासू
विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में –
रा0बा0इ0का0गौचर – चतुर्थ

जनपद चमोली ने प्रतियोगिता में 

04- प्रथम स्थान
01- द्वितीय
04- तृतीय
कुल 09 बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए।

Next Post

गौचर : सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेला संपन्न

केएस असवाल / देवेन्द्र गुसांईं गौचर : 71वॉ राज्य स्तरीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ सोमवार को समापन हो गया। मेला समापन के मुख्य अतिथि श्रीनगर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पुरस्कार वितरण […]

You May Like