प्रधानमंत्री मोदी के माता के स्वास्थ्य लाभ के लिए मंदिर समिति ने मंदिरों में की हवन पूजा – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन के स्वास्थ्य लाभ हेतु श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने शीतकालीन पूजा स्थलों सहित विभिन्न अधीनस्थ मंदिरों पूजा-अर्चना , हवन व अभिषेक पूजा संपन्न कर उनके दीर्घायु व यशस्वी जीवन की कामना की।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति कार्यधिकारी आर सी तिवारी ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ , विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीमठ, शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर, श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ सहित मंदिर समिति के अधीनस्थ मंदिरों में प्रार्थन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता के सुदीर्घ जीवन की कामना की गयी। उन्होंने बताया कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल के नेतृत्व मुख्य प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग टी गंगाधर लिंग सहित विद्वान आचार्यों के द्वारा पूजा – अर्चना, हवन व महाभिषेक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता के यशस्वी जीवन की कामना की गयी, जबकि सिद्धपीठ कालीमठ में प्रबन्धक प्रकाश पुरोहित के नेतृत्व में वेदपाठी रमेश चन्द्र भटट्, मठापति अब्बल सिंह राणा सहित विद्वान आचार्यों द्वारा वेद ऋचाओं के साथ पूजा – अर्चना महाभिषेक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता के दीर्घायु की कामना की गयी। बताया कि विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी मे प्रधान पुजारी शशिधर लिंग, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल , भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ व शिव पार्वती उ स्थल त्रियुगीनारायण में भी विद्वान आचार्यों के द्वारा पूजा – अर्चना, हवन व महाभिषेक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता के लम्बे जीवन की कामना की गयी।

Next Post

छात्रों को जीवन कौशल विकास एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ किया जागरुक - पहाड़ रफ्तार

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला प्रोबेशन/समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए जीवन कौशल विकास एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ जागरुकता व छात्रों के क्षमता निर्माण विषयक प्रशिक्षण […]

You May Like